पिथौरागढ़ : नशे के खिलाफ़ युवाओं को जागरूक करने निकले कृष्णा ।
पिथौरागढ़ : घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी पिथौरागढ़ के 15 वर्षीय कृष्णा ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से 600 किलोमीटर की दौड़ शुरूकी है। आज राजकीय इण्टर कॉलेज सातशिलिंग से उन्होंने इस दौड़ की शुरुवात की। उन्होंने बताया कि वह उत्तराखंड के 13 जिलों में जायेंगे और युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे।