हल्द्वानी : प्रतिष्ठित ज्वैलर से मांगी रंगदारी , खुद को बताया मुसेवाला का हत्यारा !
हल्द्वानी में प्रतिष्ठित ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने वाले ने खुद को सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा बताया है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर.
हल्द्वानी: शहर के पटेल चौक स्तिथ आभूषण कारोबारी ने तहरीर देकर पुलिस को जानकारी दी की उनके व्हाट्सऐप पर 3 जुलाई को एक अनजान नंबर से मेसेज आया जिसमे उनसे रंगदारी मांगी जा रही है । रंगदारी मांगने वाले ने खुद को सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा बताया है. रंगदारी न देने पर उसे जान से मारने की भी धमकी दी गई है. मेसेज भेजने वाले ने अपना नाम अकिंत सरसा बताया और ज्वेलर्स से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी है . सर्राफा कारोबारी को यकीन दिलाने के लिए उसने दुकान का पता और उसका मोबाइल नंबर भी बताया. जिसके बाद आभूषण कारोबारी ने पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवही की जा रही है ।