पिथौरागढ़ : पढ़ें जनपद पिथौरागढ़ की आज की खबरें विस्तार से ।
1. विशेष सत्र न्यायधीश पिथौरागढ़ ने 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में दोषसिद्ध करते हुए 70 वर्षीय दया किशन नियोलिया पुत्र बिशन दत्त, निवासी ग्राम नियोलिया सेरा, थाना गंगोलीहाट को आजीवन कारावास व 61 हज़ार रूपये अर्थदंड से दण्डित किया है। आपको बता दें मार्च 2023 में पीड़िता जंगल में घास काटने गयी थी और आरोपी गाय चराने गया था। इसी दौरान आरोपी 70 वर्षीय दया किशन ने पीड़िता से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और किसी को बताने पर मारने की धमकी भी दी । पीड़िता के गर्भवती होने पर मामला सामने आया। पीड़िता की ओर से मामले की पैरवी विशेष लोक अभियोजक प्रेम सिंह भंडारी ने की ।
2. नन्हीं चौपाल संस्था पिथौरागढ़ प्रत्येक रविवार को बच्चों के लिए निशुल्क कैंप आयोजित करने जा रही है। संस्था के निदेशक विप्लव भट्ट ने बताया कि इस कैंप में बच्चों को ‘वेस्ट टू बेस्ट’ के माध्यम से अनुपयोगी वस्तुओं से विज्ञान और गणित के जटिल नियमों को खिलौनों के माध्यम से खेल-खेल में सिखाया जाएगा। साथ ही, कठपुतली निर्माण और कहानियाँ कहने के माध्यम से सृजनशीलता को बढ़ावा दिया जाएगा। शारीरिक और मानसिक खेलों के माध्यम से बच्चों की अभिव्यक्ति क्षमता को ‘बोल बिंदास’ सत्रों में अभ्यास कराया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
3. जनपद पिथौरागढ़ के बंगापानी में कल निर्माणाधीन मोटर पुल के एक हिस्से की सपोर्टिंग दिवार ढह गई। स्थानीय रमेश धामी ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य 2020 में शुरू हो गया था लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद अभी भी धीमी गति से ही कार्य हो रहा है जिससे ग्रामीणों को मोटर मार्ग का भी लाभ नहीं मिल पा रह है।.उन्होंने सम्बंधित विभाग से पुल का निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की है ।
4. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की आशंका को देखते हुए 6 जुलाई 2024 को भी जनपद पिथौरागढ़ के समस्त शासकीय , अर्द्ध शासकीय निजी विद्यालयों व समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में जिलाधिकारी द्वारा अवकाश घोषित किया गया है .
5. लक्सर के आश्रम में पढ़ने वाली दो बालिकाएं वहां से भाग गई. यहां से वो डरी सहमी हालत में नेतवाला सैदाबाद गांव पहुंची. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. बालिकाओं ने आश्रम प्रबंधन पर मारपीट के आरोप लगाये हैं.
6. रुद्रप्रयाग जिले में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां रतनपुर-अन्द्रिया-थेड़ा मोटरमार्ग पर बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. वाहन में पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए.
7. धारचूला के रांथी के ग्रामीणों ने SDM को ज्ञापन देकर बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज रांथी में लंबे अवकाश के बाद भी अभी तक कई शिक्षक उपस्थित नही हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल में आपसी समन्वय नहीं होने से विद्यालय का माहोल भी खराब हो रहा है। उन्होंने उचित कार्यवाही की मांग की है ।