पिथौरागढ़ : कही आप भी एस्ट्रोटॉक से तो नही पूछ रहे अपना भविष्य !
पिथौरागढ़ : जनपद पिथौरागढ़ में लोगो से शेयर मार्केट, गैस एजेंसी, बीमा, प्रापर्टी मे निवेश के नाम पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाला प्रकाश जोशी इन दिनों लोगो को ठगने का नया तरीका अपना रहा हैं. ठगी के इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार होकर बेल पर छूट चुके प्रकाश जोशी इन दिनों एस्ट्रोलॉजर बन चुके हैं जो एस्ट्रोटाल्क एप बनाकर लोगों का भविष्य बता रहा है। हैरानी की बात यह हैं कि सबके भविष्य से खेल चुके प्रकाश जोशी अब एस्ट्रोटाल्क एप बनाकर लोगों की रुपये से जुड़ी समस्या का समाधान कर उनका भविष्य भी बता रहा है। उसकी भविष्य बताते हुए पोस्ट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।
पूर्व मे पुलिस ने ठगी के इस मामले में प्रकाश जोशी, धर्मेश जोशी, कमलेश सिंह, चंद्र प्रकाश पुनेठा, तनुजा जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। और इनकी ठगी का पर्दाफाश भी किया था. प्रकाश जोशी का कहना हैं कि एप के माध्यम से लोग उन्हें समस्या बता सकते हैं। और व्यक्ति की पहली चेट एप पर निशुल्क होंगी. उनके सोशल मीडिया में भविष्य बताने का मामला इन दिनों चर्चाओं मे है। वहीं पुलिस ने ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है। एसपी पिथौरागढ़, रेखा यादव ने बताया कि आज कल एस्ट्रो टॉल्क एप बनाकर लोगों के साथ ठगी हो रही है। यदि किसी के साथ ठगी का मामला प्रकाश में आया तो अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी।