पिथौरागढ़ : ग्रामीण महिलाओं ने शरू की धान की रोपाई , आज भी कायम है सालो पुरानी परम्परा।
बोथी गांव के ग्रामीण जुटे धान की रोपाई में ।
मुनस्यारी : विकासखंड मुनस्यारी के दूरस्थ गोरीपार क्षेत्र के बोथी गांव में ग्रामीण धान की रोपाई लगाने में जुटे हैं । वर्ष के जून व जुलाई माह में विकासखंड मुनस्यारी के विभिन्न क्षेत्रो व गांवों में लोग धान की रोपाई करते हैं । यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है । बोथी गांव की बुजुर्ग महिला तुलसी देवी बोथ्याल से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने बताया कि बोथी गांव में पुराने परंपरा को बरकरार रखने के लिए ग्रामीणों द्वारा हर यहा धान की रोपाई की जाती है । अब लगभग बहुत ही कम गावो में यह परंपरा बची है ।