पिथौरागढ़ : गर्मियों में भी लोगो को राहत नही दे रहे पंखे! लोग परेशान।
पिथौरागढ़। बंगापानी क्षेत्र में बारिश होने के कारन क्षेत्र के 15 – 20 गांवों में सोमवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। आलम यह रहा की ग्रामीणों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। जानकारी के अनुसार बंगापानी क्षेत्र में हल्की सी बारिश शुरू होते ही बिजली काट दी जाती है। क्षेत्र में इन दिनों ग्रामीण ज्यादातर समय बिना बिजली के ही रहते है , ग्रामीणों ने बताया की क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौली अक्सर देखने को मिलती है । इससे कामकाज भी अक्सर प्रभावित होते हैं। घाटी का क्षेत्रों होने के कारण भी यहाँ भीषण गर्मी पड़ती है । बिजली नही होने पर पंखों का उपयोग भी नहीं हो पाता है। परेशान लोगों ने बिजली को लगातार व सुचारु रूप से देने की मांग की है