उत्तराखंड : बनभुलपुरा से आया फिर एक किशोरी के गायब होने के मामला ! 45 हजार लेकर हुई गायब ।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में कुछ रोज पूर्व अचानक लापता हुई दो छात्राओ की खबर सामने आई थी जिन्हें पुलिस में ढूंढ निकाला था । यह मामला अभी शांत ही हुआ था की फिर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से एक और बिटिया लापता हो गई है ।बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री 20 जून को दोपहर तीन बजे घर से बगैर बताए कहीं चली गई। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने मूल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और हाल निवासी इंदिरानगर नूरी मस्जिद बनभूलपुरा निवासी युवक पर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। तहरीर में दी गयी जानकारी के अनुसार उसकी पुत्री अपने साथ घर में रखे करीबन 45 हजार रुपये और अन्य सामान भी साथ ले गई है । पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है । और जल्द किशोरी को खोजने का दावा भी पुलिस ने किया है ।