पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ : सड़क नही ! तो शुरू होगा जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन । पढ़ें आज की सुर्खियाँ।

1. 110 किलोमीटर दूरी तय कर जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ पहुंचकर कनार के ग्रामीणों ने मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कहा आज़ादी के आठ दशक पूरे होने को हैं। लेकिन आज भी कनार के लोग मोटर मार्ग से वंचित हैं। कहा अगर शीघ्र ही उनकी मांग पूरी नहीं हुयी तो वह आगामी 21 जुलाई से जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में धरना देंगे।

2. अभिलाषा समिति पिथौरागढ़ के निदेशक डॉक्टर किशोर पंत ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में शानदार कार्य करने वाले पर्यावरणविद सेवा निवृत्त शिक्षक गिरीश चंद्र जोशी को अभिलाषा समिति का संरक्षक सलाहकार बनाया गया है।

गिरीश चन्र्द जोशी

3. छात्रसंघ पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बास्केट बाल टूर्नामेंट का क्षेत्रीय विधायक मयूख महर ने उद्घाटन किया। टूर्नामेंट के पहले दिन 4 टीमों ने हिस्सा लिया।

4. जनपद पिथौरागढ़ के मूनाकोट विकासखण्ड अंतर्गत धारी ऐर, बेलतड़ि क्वारबन मोटर मार्ग के अधूरे कार्य को पूर्ण करने व क्वारबन रोड पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का PMGSY व PWD विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा ।

सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन करते ग्रामीण

5. धोखाधड़ी के मामले में मफरूर आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने गुड़गांव से धर दबोचा है। अभियुक्त पर गाड़ी में फर्जी नंबर प्लेट का प्रयोग कर शराब की तस्करी करने का मामला दर्ज था जो 2019 से फरार चल रहा था

6. चंपावत में जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर स्थित सिप्टी क्षेत्र के प्रसिद्ध क्वैराला ताल में एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ताल से छात्र की लाश बाहर निकाली. वहीं, हादसे के बाद परिजनों में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि पुनावे गांव निवासी धीरज सिंह 12 में पढ़ता था.वह अपने कुछ साथियों के साथ आज कोल्यारौ ताल में नहाने गया था ।

7. उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए जल्द मेडिकल बोर्ड बनाया जाएगा. प्रदेश के अस्पतालो पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा गंभीर रोगों से ग्रसित शिक्षकों को वीआरएस दिया जाएगा.

8.लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में टी-72 टैंक हादसे में पौड़ी निवासी डीएफआर भूपेंद्र नेगी शहीद हो गए हैं. भूपेंद्र की शहादत की खबर उनके पैतृक गांव बिशल्ड पहुंचने के बाद गांव में शोक की लहर है.

शहीद भूपेंद्र नेगी

9. हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने अपने दादा के साथ अपनी ही शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक को गोली मार दी. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक का उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश करने में जुटी हुई है.

10. बागेश्वर में बीते शनिवार की रात को तहसील क्षेत्र के भैरूचौबट्टा में एक युवक की हत्या कर शव को उसी के वाहन से लटकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मौत से पहले मृतक ने वीडियो बनाकर घटना के लिए गांव के ही दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *