पिथौरागढ़ : अमित कुमार सिन्हा ने किया पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान का निरिक्षण।
खेल विभाग के विशेष प्रमुख सचिव श्री अमित कुमार सिन्हा ने पं0 नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया ।
जनपद भ्रमण पर पहुॅंचे खेल विभाग के विशेष प्रमुख सचिव श्री अमित कुमार सिन्हा ने आज दिनॉक 24 जून, 2024 को विभागीय अधिकारियों के साथ साहसिक खेलों को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से सीमान्त जनपद के मुनस्यारी के ग्राम बूॅगा में रू0 2125.28 लाख की लागत से निर्मित पं0 नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान का स्थलीय निरीक्षण किया। उक्त कार्य कार्यदायी संस्था उत्तर-प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया गया है। प्रशिक्षण संस्थान में आवासीय भवन, हॉस्टल, मैस, डाइनिंग व कॉमन हॉल, गेस्ट रूम, प्रशासनिक भवन बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा माह जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रशिक्षण संस्थान को नियमित रूप से प्रारम्भ करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये।
1. प्रशिक्षण संस्थान में पर्वतारोहण के शार्ट टर्म कोर्स आयोजित कर साहसिक खेलों को बढ़ावा दिया जायेगा तथा युवाओं को गाइड कोर्स, बेसिक माउण्टेनियरिंग कोर्स, एडवान्स माउण्टेनियरिंग कोर्स, इन्स्ट्रक्टर कोर्स, रॉक क्लाइम्बिंग कोर्स, कैम्पिग कोर्स, सर्च एण्ड रेस्क्यू कोर्स तथा फर्स्ट एड कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
2. प्रशिक्षण सस्थान के माध्यम से स्थानीय युवाओं को साहसिक पर्यटन से जोड़कर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उत्तराखण्ड राज्य के युवाओं के साथ-2 विदेशी युवाओं को पर्वतारोहण के क्षेत्र में विशिष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस प्रकार के प्रशिक्षण से स्थानीय स्तर पर युवाओं के रोजगार के अवसर पैदा होगें।
3. हाई एल्टीट्यूड सेन्टर के रूप में जूडो, बॉकि्ंसग, ताइक्वाडों, कुश्ती खेलों में अवस्थापना सुविधाऐं सृजित कर प्रशिक्षण शिविर संचालित कर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जायेगा।*
समुद्र तल से 2200 मी0 की ऊॅचाई पर स्थित मुनस्यारी राज्य के युवाओं के साथ-2 विदेशी युवाओं के लिये साहसिक खेलों के दृष्टिगत आकर्षक का केन्द्र रहा है।
शान्त वातावरण एवं पर्वतारोहण तथा अन्य साहसिक गतिविधियों के लिये पर्याप्त ऊॅचाई/उपयुक्त स्थल पाये जाने के दृष्टिगत शासन द्वारा वर्ष 2014-15 में स्थानीय निवासी महान सर्वेयर पं0 नैन सिंह के नाम से मुनस्यारी में पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इस प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से वर्ष 2015 से 2023 के मध्य 132 प्रशिक्षणार्थियों को एडवेन्चर्स कोर्स एवं बेसिक स्कीं कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक, श्री शक्ति सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अनूप बिष्ट, विशेष कार्याधिकारी श्रीमती रीना कौशल धर्मशक्तू, कार्यदायी संस्था के सहायक अभियन्ता इं0 पुष्पेन्द्र वर्मा एवं स्थानीय खेल प्रेमी उपस्थित थे।