पिथौरागढ़ : जनपद पिथौरागढ़ में अंतराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर आयोजित हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं । पढ़े जनपद से जुड़ी सभी ख़बरें।
1.लोहाघाट-घाट एनएच में सिंगदा के बाग धारे के पास गाजियाबाद से पिथौरागढ़ को जा रहा पिकअप वाहन मोड़ में अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया और रपटते हुए पिथौरागढ़ से बनबसा की ओर आ रही स्विफ्ट कार से जा टकराया. हादसे में कार में सवार बनबसा निवासी एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए .जिनमें से दो को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
2. भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर नगर पिथौरागढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.
3. उत्तराखंड उपचुनाव को लेकर विपक्ष एकजुट हो गया है. आज कांग्रेस मुख्यालय में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. इस बैठक में उपचुनाव की रणनीति तैयार की गई.
4. केदारनाथ से वापस लौट रही यात्रियों से भरी बस आज हादसे का शिकार हो गई। गुप्तकाशी के पास सेमीधार में बस नीचे से आ रहे मैक्स वाहन को साइड देने के चक्कर में सड़क से नीचे खाई की तरफ चली गई। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी और पैराफिट पर अटक गई। बस में 30 यात्री सवार थे। अगर बस खाई में गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
5. हल्द्वानी के बनभूलपुरा से तीन दिन पहले लापता हुई दो छात्राओं का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। आज परिजनों व सामाजिक संगठन के लोगों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया।
6. जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में ”मुनस्यारी बचाओ संघर्ष समिति” की पहली बैठक आयोजित हुयी। बैठक में 9 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी समिति के लिए एसओपी तैयार करने के साथ-साथ समिति के विधिवत गठन से पूर्व 30 ग्राम पंचायत में समिति की इकाई गठित करेगी।
7. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ की सचिव
मंजू देवी द्वारा लोहार गाँव, डीडीहाट में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान ग्रामवासियों को नशीले दवाओं के दुरूपयोग, नशामुक्ति, उत्तराखण्ड राज्य में यौन शोषण के शिकार और मानसिक व शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार, घरेलू हिंसा, महिलाओं के अधिकार एवं साईबर अपराध के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई।
8. अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में आज विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
9. अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस पर घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा पिथौरागढ़ की 15 से अधिक ग्राम सभाओं में विधवा महिलाओं को चयनित कर उनसे वार्तालाप की गयी । संस्था की प्रेमा सुतेरी द्वारा महिलाओं को विधवा पेंशन, उनके बच्चों के लिए एडॉप्शन आदि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारियां भी दी गई।