13 मई से 15 मई तक पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में खेल कूद प्रतियोगिताओं का किया जा रहा आयोजन
13 मई से 15 मई तक पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में खेल कूद प्रतियोगिताओं का किया जा रहा आयोजन |
#प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के इच्छुक युवा/ छात्र छात्राऐं पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में कर सकते हैं आवेदन
#दिनांक 13 मई 2024 से 15 मई 2024 तक पिथौरागढ़ पुलिस लाईन में विश्वविद्यालय/ विद्यालय के छात्र/ छात्राओं तथा ग्रामीण बेरोजगार युवाओं (सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित वाईब्रेंट विलेज के युवाओं सहित) हेतु ऐसे खेल, जो युवाओं के लिए पुलिस/ सेना में भर्ती हेतु उपयोगी हो, जैसे- High/ Long Jump, Long and Shot race, गोला फैंक, बॉलीबाल, क्रिकेट इत्यादि प्रतियोगितों का आयोजन किया जाना है ।
उक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के इच्छुक युवा पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में अपना प्रार्थना पत्र दे सकते हैं ।