नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
पिथौरागढ़ : नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने वाले दो युवकों को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें बीते तीन अप्रैल को कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि थरकोट झील के पास दो युवकों ने उनकी 15 वर्ष की नाबालिक पुत्री से छेड़छाड़ और अभद्रता की । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में दो युवकों के विरूद्ध धारा 341/354घ भा.द.वि. व 11/12 पोक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में सी0ओ0 पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । कल सोमवार को विवेचक उ0नि0 सुशीला आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों क्रमशः सूरज अधिकारी उर्फ गौरी व मुकेश कुमार को थरकोट के पास से गिरफ्तार किया