दहेज़ में चौपहिया वाहन नहीं मिलने पर दूल्हा बारात लेकर ही नहीं आया
रामनगर : नैनीताल जिले के रामनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ दहेज़ में चौपहिया वाहन नहीं मिलने पर दूल्हा बारात लेकर ही नहीं आया। दुल्हन बारात का इंतजार करती रह गई, लेकिन दूल्हा उसे लेने नहीं पहुंचा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दूल्हे और उसके परिवार ने अचानक से दहेज में कार की मांग कर डाली. मांग पूरी न होने पर बारात दुल्हन की दहलीज पर न लाने की चेतावनी भी दे दी. जिससे दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया. काफी मनाने के बाद भी दूल्हा पक्ष नहीं माना, जिससे उनकी शादी की तैयारी धरी की धरी गई. वहीं, दूल्हे पक्ष के इस हरकत से नाराज दुल्हन के पिता ने पुलिस में तहरीर सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है.