जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर के नेतृत्व में आम जनता पेयजल की समस्या को लेकर सड़कों पर उतर आई
पिथौरागढ़ : कल सोमवार को नगर पिथौरागढ़ में जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के लोगों के साथ ही आम जनता ढोल नगाड़ों के साथ पेयजल की समस्या को लेकर सड़कों पर उतर आई।
इस दौरान बड़ी संख्या में महिलायें भी शामिल हुयीं।. कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने जल निगम और जल संस्थान पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए घाट पंपिंग पेयजल योजना की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई । उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से पिथौरागढ़ को जल आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर आपदा मद से उचित धनराशि जारी करने की भी मांग उठाई। इस दौरान न्यूज़ पीटीएच टीवी से बातचीत में गोपू महर ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर पेयजल की समस्या को दूर नहीं किया गया तो गांधी चौक में जल संथान के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया जायेगा।