चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर से होगी श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा
देहरादून : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने में कुछ ही दिन शेष है जिसको लेकर सरकार की तैयारियां अंतिम छोर पर है । बतादें कि 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है अभी तक 20 लाख से ज्यादा रिजिस्ट्रेशन हो चुके है तो वहीं मंदिर समिति हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के चारधाम यात्रा के दौरान पहुचने का अनुमान जताया है । Bktc के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए है कि जो भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा में आएंगे उनपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया जाए।