कोतवाली धारचुला पुलिस टीम ने समय रहते नाबालिक की शादी रूकवाई
पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ पुलिस की ए०एच०टी०यू० व कोतवाली धारचुला पुलिस टीम ने समय रहते शादी रूकवाई | परिजनों ने लिखित में दिया अब बालिग होने तक नहीं कराएंगे शादी।
पिथौरागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली धारचुला क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक की शादी कराई जा रही है । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में सी०ओ० पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, कोतवाली धारचूला पुलिस टीम, चाईल्ड हैल्प लाईन व जिला बाल कल्याण पिथौरागढ़ की टीम, उक्त गांव में पहुंचे, जहां दिनांक रविवार को बारात आने वाली थी तथा शादी की तैयारियां हो रही थी । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि जिस लड़की की शादी हो रही है उसके प्रमाण पत्रों के अनुसार उम्र 15 वर्ष है । पुलिस टीम द्वारा उक्त शादी को रूकवाया गया । उक्त लड़की व उसके परिजनों की काउन्सलिंग की गयी तथा बाल विवाह सम्बन्धित कानून की जानकारी दी गयी । लड़की के परिजनों द्वारा बताया गया कि उनको कानून की जानकारी नही थी तथा अब अपनी लड़की की शादी उसके बालिग होने के बाद ही कराने के सम्बन्धित में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया ।